REET 2017 Exam Date - Online Registration
Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) -2017
परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSC) ही कराएगा। बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए REET-2017 online रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 04-Dec-2017 एवं आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 07-Dec-2017 कर दी गई है | - View Notification
आवेदन : www.reetbser.com पर किए जा सकेंगे।
More Details @ RBSC, Rajasthan Website: rajeduboard.rajasthan.gov.in & www.reetbser.com
- आवेदन 2 Step में करना होगा
STEP -1 (Regester for REET-2017)
Online Registration & Generate Fee Challan – 06 Nov to 04 Dec 2017 - Click Here
Exam Fee : 550/- Level 1st OR Level 2nd (Any One)
750/- Level 1st & Level 2nd (Both)
Note:- परीक्षा शुल्क का भगुतान निर्धारित चालान के द्वारा ICICI Bank/Broda Rajasthan Gramin bank/PNB की राजस्थान की किसी भी शाखा में & Online - DCB Bank/PNB जमा कराया जा सकता है ।
STEP -2 (Application Form -आवेदन पत्र)
REET-2017 हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरान्त सम्बन्धित बैंक / ई -मित्र पर शुल्क जमा करवाने एवं बैंक / ई -मित्र के द्वारा शुल्क सत्यापन के बाद ही पूर्ण आवेदन पत्र भरा जा सकता है |
Last Date for Apply Online - 06 Nov to 07 Dec 2017
Download Admit Card REET-17 – 01 Feb 2018
REET Exam Date - 11 Feb 2018
Time -Level 2nd - 10.00 AM to 12.30 PM
Level 1st - 02.30 Pm to 05.00 PM
Sample Application Format - Click Here
Official Notification and Online Application Form Filling Guide Line- Click Here
Syllabus for REET-2017 - Click Here
शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2017 (REET) में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। REET की प्रस्तावित गाइडलाइन में यह प्रावधान है। NCTE की गाइडलाइन के मुताबिक TET में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला ही शिक्षक भर्ती के योग्य माना गया है।
REET की प्रस्तावित गाइडलाइन के अनुसार लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक) और लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक) दोनों ही पेपर 150 अंकों के होंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
लेवल प्रथम : बहु विकल्पी प्रश्नों का मापदंड कक्षा 1 से 5 तक के निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। कुछ प्रश्नों का लेवल सेकंडरी स्तर का होगा। सिलेबस पांच खंडों में बंटा है। हर खंड से 30 सवाल होंगे। कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के होंगे।
लेवल द्वितीय : प्रश्नों का मापदंड कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। कुछ प्रश्न 12वीं के स्तर के होंगे। सिलेबस चार खंड में होगा। तीन खंड से 30-30 और चौथे से 60 सवाल होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के होंगे।
Comments
Post a Comment