REET 2015 Certificate Collection Centres List
Board of Secondary Education Rajasthan की ओर से आयोजित REET-2015 के पात्र घोषित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जिला मुख्यालयों पर बनाए गए वितरण केंद्रों पर उपलब्ध है ! इसके लिए राज्य के 33 जिलों में 57 वितरण केंद्र बनाए गए हैं।
प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए वितरण केंद्रों का नाम, फोन नंबर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा आवेदन पत्र में अंकित किए गए Mobile नंबर पर SMS द्वारा भेज दिया गया है।
बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर “REET 2015 Certificate Collection Centres’ लिंक पर अपना नामांक दर्ज कर भी परीक्षार्थी अपने प्रमाण-पत्र वितरण केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Important:-
- ये प्रमाण पत्र 16 August तक इन वितरण केंद्रों से प्राप्त किए जा सकते हैं।
- 16 अगस्त के बाद शेष रहे प्रमाण पत्र REET कार्यालय अजमेर में मंगवा लिए जाएंगे। फिर परीक्षार्थियों को अपने प्रमाण पत्र रीट कार्यालय से ही लेने होंगे।
- REET परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने के लिए परीक्षार्थी को अपने साथ कोई मान्य फोटो युक्त मूल पहचान पत्र तथा उसकी स्वयं द्वारा प्रमाणित फोटो प्रति लानी होगी।
Comments
Post a Comment