Current Affairs Quiz on Surgical Strikes
Some Impotent GK Questions on Surgical Strikes 1 : सर्जिकल स्ट्राइक ( Surgical Strike ) क्या है ? Ans: सर्जिकल स्ट्राइक में सेना गुपचुप तरीके से सीमा के पार जाकर ऑपरेशन को चुनिंदा ठिकानों पर अंजाम देती है, इसमें आसपास के क्षेत्र में कम से कम नुकसान होने तथा केवल टारगेट को ही निशाना बनाये जाने पर ध्यान दिया जाता है 2 : पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर ( POK ) की राजधानी है ? Ans: मुजफ्फराबाद 3 : 18 सितंबर को कश्मीर के उड़ी में आर्मी के कैम्प पर आतंकियों के हमले के बाद किस दिन भारत द्वारा में सर्जिकल स्ट्राइक ( Surgical Strike ) किया गया ? Ans: 29 सितंबर 2016 की रात आर्मी ने POK में 4 सेक्टर में 7 ठिकाने तबाह किए। 38 आतंकी मारे। 4 : भारत की Surgical Strike के दौरान चर्चित अमेरिकी नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर (NSA) का नाम क्या है ? Ans: सुजैन राइस 5 : सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान POK में किन चार सेक्टर पर हमला किया Ans: भिम्बेर, हाटस्प्रिंग, केल और लिपा सेक्टर में 6 : भारत के Director General of Military Operations ( DGMO) कौन है ? Ans: लेफ्टिनेंट ज...