Posts

Showing posts from October, 2016

Current Affairs Quiz on Surgical Strikes

Some Impotent GK Questions on  Surgical Strikes 1 : सर्जिकल स्ट्राइक ( Surgical Strike ) क्या है ? Ans: सर्जिकल स्ट्राइक में सेना गुपचुप तरीके से सीमा के पार जाकर ऑपरेशन को चुनिंदा ठिकानों पर अंजाम देती है,  इसमें आसपास के क्षेत्र में कम से कम नुकसान होने तथा केवल टारगेट को ही निशाना बनाये जाने पर ध्यान दिया जाता है 2 : पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर ( POK ) की राजधानी है ? Ans: मुजफ्फराबाद 3 : 18 सितंबर को कश्मीर के उड़ी में आर्मी के कैम्प पर आतंकियों के हमले के बाद किस दिन भारत द्वारा में सर्जिकल स्ट्राइक ( Surgical Strike ) किया गया ? Ans: 29 सितंबर  2016 की रात आर्मी ने POK में 4 सेक्टर में 7 ठिकाने तबाह किए। 38 आतंकी मारे।  4 : भारत की Surgical Strike के दौरान चर्चित अमेरिकी नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर (NSA) का नाम क्या है ? Ans: सुजैन राइस  5 : सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान POK में किन चार सेक्टर पर हमला किया  Ans: भिम्बेर, हाटस्प्रिंग, केल और लिपा सेक्टर में 6 : भारत के Director General of Military Operations ( DGMO)  कौन है ? Ans: लेफ्टिनेंट ज...

List of Cabinet Ministers of India -2016 (केन्द्रीय मंत्रिमंडल)

List of ministers of India & their department - 2016 Updated till - July 2016 भारत का केन्द्रीय मंत्रिमंडल व   विभाग - 2016 प्रधानमंत्री ( Prime Minister of India) श्री नरेन्द्र मोदी कार्मिक , लोक शिकायत एवं पेंशन परमाणु ऊर्जा विभाग अंतरिक्ष विभाग सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे तथा सभी अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं कैबिनेट मंत्री ( Cabinet Ministers) 1 श्री राजनाथ सिंह गृह ( Home Affairs) 2 श्रीमती सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय 3 श्री अरुण जेटली वित्त कारपोरेट मामले 4 श्री एम. वैंकैय्या नायडू शहरी विकास आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय सूचना और प्रसारण मंत्रालय 5 श्री नितिन जयराम गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग शिपिंग 6 श्री मनोहर पर्रीकर रक्षा ( Defence) 7 श्री सुरेश प्रभु रेल ( Railways) 8 श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन 9 सुश्री उमा भार...