Current Chief Justice of India

न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर 3 दिसम्बर. 2015 से भारत के 43rd Chief Justice (मुख्य न्यायाधीश) चुने गए है I इन्होंने एच एल दत्तू का स्थान लिया है और ये लगभग 13 माह तक मुख्य न्यायाधीश रहने के पश्चात् 3 जनवरी, 2017 को वह सेवानिवृत्त होंगे Important Facts:- भारत का सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court ) भारत का शीर्ष न्यायिक प्राधिकरण है जिसे भारतीय संविधान के भाग 5, अध्याय 4 के तहत स्थापित किया गया है। संविधान में 30 न्यायधीश तथा 1 मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का प्रावधान है। उच्चतम न्यायालय के सभी न्यायाधीशों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय के परामर्शानुसार की जाती है। एच जे कनिया भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश थे। के एन सिंह सबसे कम अवधि (17 दिन) तक मुख्य न्यायाधीश रहे । वाई वी चंद्रचूड़ सर्वाधिक अवधि (7 years and 4 months) मुख्य न्यायाधीश रहे । List of Chief Justices of India : - Name कार्यकाल (Period of office) 1. हरिलाल जे. कानिया 26 जनवरी , 1950 से 6 नवम्...