Posts

Showing posts from June, 2015

REET Exam -2015_RAJASTHAN

Image
शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा- 2015 (REET)  : CLICK HERE  to Apply for  REET-2017 Rajasthan   माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (REET)का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। विज्ञापन के अनुसार रीट की परीक्षा 7 फरवरी 2016 को आयोजित होगी।  परीक्षा के जरिए करीब 15 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।  बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए 18 नवंबर से 16 दिसंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भ्ररे जाएंगे। इसके तहत अब प्रदेश में एक ही पेपर से भर्ती होगी। मेरिट जिलेवर ही बनेगी। आवेदन के समय अभ्यर्थियों को टीएसपी जिलों को छोड़कर अन्य जिलों की वरीयता बतानी होगी। परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSC) ही कराएगा। आवेदन : http://education.rajasthan.gov.in/reet2015   पर किए जा सकेंगे। More Details @ RBSC, Rajasthan Website: -  rajeduboard.nic.in Ø   न्यूनतम 60% अंक शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा- 2015 (REET) में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। R...