June 2014 Current Affairs in Hindi -1

1. केंद्रीय सांखियकी कार्यालय ( CSO ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013-2014 की आर्थिक विकास दर ( GDP ) कितनी रही है ? Ans: 4.7 फ़ीसदी 2. मलेशियाई हॉकी के जनक ' जिनका 28 मई 2014 को निधन हो गया ? Ans: सुल्तान अजलान शाह (इन्होंने ही 1938 में 'सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप' की शुरुआत की थी) 3. पूरी तरह भारत में निर्मित, जर्मन कार कम्पनी BMW का कौनसा मॉडल हाल ही में लांच हुआ है ? Ans: SUV-X Model 4. FIFA World Cup फूटबाल 2014 का मेज़बान देश कौन है ? Ans: ब्राज़ील 5. भारत का नया अटोर्नी जनरल ( 14th Attorney General ) किसे बनाया गया है ? Ans: मुकुल रोहतगी 6. 13 वें पुरुष व महिला विश्व कप हॉकी -2014 का आयोजन कहाँ हो रहा है ? Ans: हैग (नीदरलैंड) में 7. विश्व कप हॉकी 2014 का शुभंकर किसे चुना गया है ? Ans: सारस पक्षी को 8. भारत का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ? Ans: अजीत डावोल को 9. देश का नवगठित 29 वां राज्य तेलंगाना किस दिन अस्तित्व में आया ? Ans: 2 जून 2014 10. तेलंगाना राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में किस...