Posts

Showing posts from April, 2014

Rajasthan GK Hindi Quiz Test - 1

Rajasthan GK Hindi Quiz Test  - 1 1. राजस्थान में विश्व विद्यालयों के उपकुलपतियों की नियुक्ति की जाती है (Patwar Exam) (A) राज्यपाल द्वारा (B) मुख्यमंत्री द्वारा (C) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा (D) प्रधानमंत्री द्वारा 2. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन कब और किसके द्वारा किया गया? (Patwar Exam) (A) 2 अक्टूबर 1959, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा। (B) 15 अगस्त 1957, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा। (C) 26 जनवरी 1952, महात्मा गांधी द्वारा। (D) 2 अक्टूबर 1959, सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा। 3. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना कब और कहाँ हुई? (Patwar Exam) (A) सन् 1949 में जयपुर में। (B) सन् 1950 में जोधपुर में। (C) सन् 1948 में जोधपुर में। (D) सन् 1951 में जयपुर में। 4. राजस्थान शासन सचिवालय का एकीकृत रूप अस्तित्व में आया - (Patwar Exam) (A) 1948 में (B) 1949 में (C) 1950 में (D) 1951 में 5. राजस्थान में लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार में निम्न में से किसे शामिल नही किया गया है ? (RPSC Ex. 2013) (A) मन्त्री (B) मुख्यमंत्री (C) जिलाप्रमुख व प्रधान (D) राजस्थान राज्य के ...

April 2014 Current Affairs in Hindi

1. पुस्तक ' द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह ' के लेखक ? Ans: संजय बारू (डॉ मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार) 2. वर्तमान में कौनसी लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे है ? Ans: 16 वीं लोकसभा के लिए 3. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसे नेशनल आइकन (National Icon) चुना गया है ? Ans: आमिर खान को  4. April 2014 में भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर किसे चुना गया है ? Ans: R. Gandhi 5. ICC T-20 विश्व चैंपियनशिप 2014 का विजेता देश कौनसा है ? Ans: श्रीलंका (भारत को हराकर)..... More Detalis 6. इसरो द्वारा हाल ही में किस दुसरे क्षेत्रीय निगरानी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है ? Ans: IRNSS-1B (इंडियन रीजनल नेविगेशनल सॅटॅलाइट सिस्टम) - पहला उपग्रह 'IRNSS-1A' 2013 में लांच किया गया था  7. हाल ही में किस अंतराष्ट्रीय पत्रिका ने सचिन तेंदुलकर को अपने आवरण पृष्ठ पर जगह दी है ? Ans: विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ' अपने 151वें संस्करण में  8. हाल में विश्व निशानेबाजी रैंकिंग सूची में पहला स्थान पाने वाली पहली भारतीय निशान...

March 2014 Current Affairs in Hindi

1. भारत का सबसे बड़ा सौर उर्जा सयंत्र ( वेलस्पन सौर एमपी परियोजना ) कहाँ शुरू की गई है ? Ans: मध्यप्रदेश के नीमच के भगवानपुर में (130 मेगावाट) 2. अन्तराष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार 2013 किसे प्रदान किया गया है ? Ans: चंडी प्रसाद भट्ट (गांधीवादी व पर्यावरणविद) 3. भारत में एयरबस इंडिया की शुरुआत करने वाली एयरबस कम्पनी कहाँ की है ? Ans: फ्रांस की 4. नोकिया (NOKIA) का पहला एंड्राइड (android) फ़ोन जिसे हाल ही में भारत में लांच किया गया है ? Ans: नॉकिया-एक्स ( NOKIA - X ) 5. बेंको द्वारा बैंकिंग सेवा शुल्कों में वृदि कब से लागु हो गई है ? Ans: 1 अप्रैल 2014   6. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद आँध्रप्रदेश में कितने जिलें रह जायंगे ? Ans: 13 जिलें  7. तेलंगाना राज्य में जिलों की संख्या होगी ? Ans: 10 जिलें  8. प्लास्टिक पहचान पत्र ( EPPIC ) जारी करने वाले पहले दो राज्य कौनसे है ? Ans: असम व नागालैंड  9. अमरीकी पत्रिका फार्च्यून द्वारा जारी वैश्विक कम्पनियों की सूची में भारत की कौनसी दो कंपनियां टॉप-10 में शामिल है ? Ans: टाटा स्टील (4 वें) व ONGC (7 वें) 10. वरिष्ठ कांग्रेस...